चीन की इकोनॉमी (Economy of China) से जुड़े क्रेडिट के आंकड़े ग्रोथ को लेकर चिंता पैदा करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने में चीन सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। Pain and its limits नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रेडिट से जुड़े आंकड़े बैंक लोन की ग्रोथ और प्राइवेट सेक्टर की क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती का संकेत दे रहे हैं। चीन में M2 मनी सप्लाई की ग्रोथ घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने अगस्त 2022 के बाद पहली बार इंटरेस्ट रेस्ट घटाया है। उसने सात-दिन के रिवर्स रेपो रेट और एक साल के मीडियम-टर्म लेंडिंग फैसिलिटी (MLF) में कमी की है।