China GDP: चीन की जीडीपी मार्च 2023 तिमाही में 4 फीसदी से अधिक दर से बढ़ी। हालांकि अभी भी इसे कोरोना से पहले के ग्रोथ मोमेंटम को जारी रखने में काफी दिक्कतें हो रही है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चीन की जीडीपी जनवरी-मार्च 2023 में 4.5 फीसदी की दर (China GDP Growth) से बढ़ी। इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में जीडीपी ग्रोथ 2.9 फीसदी थी। अनुमान से भी बेहतर जीडीपी ग्रोथ हासिल करने के बावजूद प्रॉपर्टी सेक्टर और सेमीकंडक्टर से जुड़ी चुनौतियां परेशान कर रही हैं। जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद खपत में बढ़ोतरी और खुदरा बिक्री में उछाल से जीडीपी को सपोर्ट मिला।