Get App

China GDP: उम्मीद से तेज बढ़ी मार्च तिमाही में चीन की जीडीपी, लेकिन बनी हुई हैं ये चिंताएं

China GDP: चीन की जीडीपी मार्च तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक तेज से ऊपर चढ़ी। हालांकि अभी भी इसे कोरोना से पहले के ग्रोथ मोमेंटम को जारी रखने में काफी दिक्कतें हो रही है। मंगलवार को चीन ने जीडीपी से जुड़े आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक जनवरी-मार्च 2023 में इसकी जीडीपी 4.5 फीसदी की दर से बढ़ी। इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में जीडीपी ग्रोथ 2.9 फीसदी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 10:17 AM
China GDP: उम्मीद से तेज बढ़ी मार्च तिमाही में चीन की जीडीपी, लेकिन बनी हुई हैं ये चिंताएं
पिछले साल चीन की जीडीपी महज 3 फीसदी की दर से बढ़ी थी जो करीब 50 वर्षों में दूसरी सबसे सुस्त ग्रोथ रही। अब चीन ने इस साल 5 फीसदी की ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।

China GDP: चीन की जीडीपी मार्च 2023 तिमाही में 4 फीसदी से अधिक दर से बढ़ी। हालांकि अभी भी इसे कोरोना से पहले के ग्रोथ मोमेंटम को जारी रखने में काफी दिक्कतें हो रही है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चीन की जीडीपी जनवरी-मार्च 2023 में 4.5 फीसदी की दर (China GDP Growth) से बढ़ी। इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में जीडीपी ग्रोथ 2.9 फीसदी थी। अनुमान से भी बेहतर जीडीपी ग्रोथ हासिल करने के बावजूद प्रॉपर्टी सेक्टर और सेमीकंडक्टर से जुड़ी चुनौतियां परेशान कर रही हैं। जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिए जाने के बाद खपत में बढ़ोतरी और खुदरा बिक्री में उछाल से जीडीपी को सपोर्ट मिला।

फिर दिक्कत क्या है

चीन की जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से भी कहीं अधिक बेहतर रही। हालांकि इसके बावजूद मार्केट इसलिए चिंतित है क्योंकि रिकवरी असमान है यानी कि हर सेगमेंट में ग्रोथ अच्छी नहीं है। वहीं घरेलू स्तर पर रिस्क बने रहने की आशंका है। इसके अलावा अमेरिका से तनाव के बीच एक्सपोर्ट ऑर्डर को लेकर भी चिंता बनी हुई है। रोजगार के पर्याप्त मौके तैयार करने का दबाव बना हुआ है। चीन के तकनीकी और टेलीकॉम इंडस्ट्रीज को हाई-एंड चिप्स और बाकी हाई-टेक प्रोडक्ट्स पर अमेरिकी प्रतिबंधों से झटका लगा है। माइक्रो कंप्यूटिंग डिवाइसेज का उत्पादन मार्च में 21.6 फीसदी और मोबाइल फोन आउटपुट 6.7 फीसदी गिर गया। इंटीग्रेटेड सर्किट्स प्रोडक्सन भी पिछले महीने सालाना आधार पर 3 फीसदी गिर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें