चीन (China) की इंटरनेट निगरानी संस्था ने बच्चों के ज्यादा समय तक स्मार्टफोन इस्तेमाल (Smartphone Use) करने पर रोक लगाने के लिए नियम तैयार किए हैं। चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (CAC) ने इस संबंध में बुधवार को अपनी साइट पर ड्राफ्ट गाइडलाइंस भी पब्लिश कर दी हैं। संस्था के इस कदम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन गेम चलाने वाली Tencent और ByteDance जैसी कंपनियों को झटका लगा है।
