China Population: चीन की जनसंख्या में साल 1961 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस बात की घोषणा चीन ने की है। बीजिंग के के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स (National Bureau of Statistics) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2021 में चीन की आबादी 1.4126 अरब थी। वहीं साल 2022 के आखिरी में घटकर 1.41175 अरब हो गई है। यानी एक साल में 8.50 लाख लोगों की आबादी कम हो गई है। बता दें कि नेशन ब्यूरो में हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ और विदेशी निवासियों को छोड़कर चीन के मूल निवासियों की गिनती की जाती है। चीन में मरने वालों का आंकड़ा, पैदा होने वाले बच्चों से ज्यादा है।