Get App

China Protest: अपार्टमेंट में आग, 10 लोगों की मौत और भड़क गई चिंगारी, सड़कों पर उतर लोगों ने लगाई क्यों लगाए- 'Xi Jinping गद्दी छोड़ो' को नारे

China Protest: कुछ प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पद छोड़ने के लिए भी कहा और नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान बार बार "शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो, शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो" (Xi Jinping step down) का नारा गूंजता रहा

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 8:47 PM
China Protest: अपार्टमेंट में आग, 10 लोगों की मौत और भड़क गई चिंगारी, सड़कों पर उतर लोगों ने लगाई क्यों लगाए- 'Xi Jinping गद्दी छोड़ो' को नारे
Xi Jinping के लिए सिरदर्द बनी चीन की 'Zero Covid Policy'

China Protest: चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सरकार की तरफ से उठाए जा रहे सख्त कदमों के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है। दो दिनों से प्रदर्शन जारी (Protest) हैं, जो अब देश के बड़े शहरों में भी फैल गए हैं। प्रदर्शनकारी राजधानी बीजिंग (Beijing) और चीन की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले शहर शंघाई (Shanghai) में भी सड़कों पर इकट्ठा हो गए हैं। 1989 में लोकतंत्र समर्थक रैलियों को कुचले जाने के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने और सेंसरशिप को लेकर सफेद कोरा कागज अपने हाथों में पकड़ कर हवा में लहराए। इनमें कुछ प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पद छोड़ने के लिए भी कहा और नारेबाजी भी की।

ये नारे कुछ ऐसे थे कि भीड़ में से एक प्रदर्शनकारी कहता- 'शी जिनपिंग', तो उसके पीछे बाकी लोग कहते- 'गद्दी छोड़ो।' प्रदर्शन के दौरान बार बार "शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो, शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो" (Xi Jinping step down) का नारा गूंजता रहा। इसके अलावा चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- "कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो।"

इन प्रदर्शनों के दौरान के कई जगहों पर पुलिस और आम लोगों के बीच हिंसा और झड़प की भी खबरें आई हैं। विरोध के जवाब में, पुलिस ने शंघाई में कई प्रदर्शनकारियों और यहां तक कि पत्रकारों को रोका और गिरफ्तार भी किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें