Get App

चीन के पास 2035 तक होंगे 1,500 परमाणु हथियार, अमेरिका की बढ़ी चिंता, जानें किस देश के पास हैं कितने न्यूक्लियर वेपन

इस पेंटागन की रिपोर्ट (Pentagon Report) ने अमेरिका (US) की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। हालांकि, नहीं बताया गया है कि चीन (China) में अपने शस्त्रागार को बढ़ाने के लिए और ज्यादा तेजी से काम कर रहा है या नहीं।

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 1:04 PM
चीन के पास 2035 तक होंगे 1,500 परमाणु हथियार, अमेरिका की बढ़ी चिंता, जानें किस देश के पास हैं कितने न्यूक्लियर वेपन
चीन के पास 2035 तक होंगे 1,500 परमाणु हथियार (FILE PHOTO)

पेंटागन (Pentagon) की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन (China) के पास 2035 तक 1,500 परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का भंडार होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन अपनी मौजूदा परमाणु निर्माण रफ्तार को जारी रखता है, तो ये अनुमानित टारगेट वो पूरा कर लेगा।

इस रिपोर्ट ने अमेरिका की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। हालांकि, नहीं बताया गया है कि चीन में अपने शस्त्रागार को बढ़ाने के लिए और ज्यादा तेजी से काम कर रहा है या नहीं।

चीन की सेना पर पेंटागन की वार्षिक रिपोर्ट पर एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा, "उनके पास एक अच्छी बिल्डअप पावर है, जिसे वे छिपा कर रखते हैं।"

उन्होंने कहा, "ये रिपोर्ट इस बारे में भी सवाल उठाती है कि क्या वे एक ऐसी रणनीति से दूर जा रहे हैं, जिसे उन्होंने कमजोर बताया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें