पेंटागन (Pentagon) की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन (China) के पास 2035 तक 1,500 परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का भंडार होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर चीन अपनी मौजूदा परमाणु निर्माण रफ्तार को जारी रखता है, तो ये अनुमानित टारगेट वो पूरा कर लेगा।
