चीन के हैकर्स ने अमेरिकी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी टी-मोबाइल सहित कई अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय टेलीकम्युनिकेशंस कंपनियों को निशान बनाया है। वॉल-स्ट्रीट जनरल ने इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह खबर दी है। इन हैकर्स का संबंध चीन की इंटेलिजेंस एजेंसी से बताया जा रहा है। चाइनीज हैकर्स टी-मोबाइल के डेटाबेस में सेंध लगाने में कामयाब हो गए। इस खुफिया ऑपरेशन की तैयारी एक महीने से चल रही थी। इसका मकसद मोबाइल फोन पर होने वाली बातचीत की उन संवेदनशील जानकारियों को हासिल करना था, जिसका इस्तेमाल चाइनीज खुफिया एजेंसी कर सकती है।