Get App

चाइनीज हैकर्स ने टी-मोबाइल सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को बनाया निशाना, WSJ की रिपोर्ट

इस साइबर हमले की तैयारी एक महीने से चल रही थी। ऐसा लगता है कि टी-मोबाइल और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों की उन संवेदनशील जानकारियों को हासिल करने के लिए यह साइबर हमला किया गया, जिसका इस्तेमाल चीन की खुफिया एजेंसी कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:57 AM
चाइनीज हैकर्स ने टी-मोबाइल सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को बनाया निशाना, WSJ की रिपोर्ट
इस खुफिया ऑपरेशन की तैयारी एक महीने से चल रही थी।

चीन के हैकर्स ने अमेरिकी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी टी-मोबाइल सहित कई अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय टेलीकम्युनिकेशंस कंपनियों को निशान बनाया है। वॉल-स्ट्रीट जनरल ने इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह खबर दी है। इन हैकर्स का संबंध चीन की इंटेलिजेंस एजेंसी से बताया जा रहा है। चाइनीज हैकर्स टी-मोबाइल के डेटाबेस में सेंध लगाने में कामयाब हो गए। इस खुफिया ऑपरेशन की तैयारी एक महीने से चल रही थी। इसका मकसद मोबाइल फोन पर होने वाली बातचीत की उन संवेदनशील जानकारियों को हासिल करना था, जिसका इस्तेमाल चाइनीज खुफिया एजेंसी कर सकती है।

साइबर हमलों से बड़ा नुकसान नहीं

WSJ ने यह नहीं बताया है कि चाइनीज हैकर्स (Chinese Hackers) ने यह हमला कब किया। इस बीच, टी-मोबाइल के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूएसजी को बताया कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री पर हुए इस हमले पर नजर रख रही है। उसने यह भी बताया कि इस हमले से टी-मोबाइल के सिस्टम और डेटा को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन हमलों का ग्राहकों की जानकारियों पर असर पड़ने का भी कोई सबूत नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क की SpaceX दिसंबर में लाएगी टेंडर ऑफर, $135/शेयर पर कर सकती है बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें