Get App

BitCoin at New High: बिटक्वॉइन $76000 के पार, अब ट्रंप के इस वादे पर टिकी क्रिप्टो इंडस्ट्री की निगाहें

BitCoin News: इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में क्रिप्टो करेंसीज की भी चर्चा हुई और ओहियो में एक क्रिप्टो आंत्रप्रेन्योर ने डेमोक्रेटिक कैंडिडेट को हरा दिया। क्रिप्टो सपोर्टर डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उनकी जीत पर लगातार दूसरे दिन बिटक्वॉइन ने माइलस्टोन छुआ है। एक दिन पहले इसने 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब आज इसने 76 हजार डॉलर का लेवल पार किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 11:00 AM
BitCoin at New High: बिटक्वॉइन  $76000 के पार, अब ट्रंप के इस वादे पर टिकी क्रिप्टो इंडस्ट्री की निगाहें
BitCoin News: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बिटक्वॉइन की चमक लगातार बढ़ती जा रही है।

BitCoin News: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बिटक्वॉइन की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब आज इसने 76 हजार डॉलर का लेवल पार किया है। बिटक्वॉइन के भाव करीब 11 फीसदी उछलकर 76,460.15 डॉलर के भाव पर पहुंच गए। अमेरिका की बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक कमाल हैरिस को मात दी है और दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिका में अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति बना जा सकता है।

Donald Trump के आने से क्यों बढ़ी BitCoin की चमक?

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वह अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बनाएंगे, एक रणनीतिक बिटकॉइन भंडार बनाएंगे और ऐसे नियामकों को नियुक्त करेंगे जो डिजिटल एसेट्स को पसंद करते हों। दूसरी तरफ कमला हैरिस ने क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक नियामकीय ढांचे को समर्थन देने का वादा किया था जबकि उन्ही की पार्टी के जो बिडेन की सरकार में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कई कार्रवाइयों के जरिए क्रिप्टो पर शिकंजा कसा था। ओहियो में रिपब्लिकन कार डील और ब्लॉकचेन आंत्रप्रेन्योर बर्नी मोरेनो ने क्रिप्टो इंडस्ट्री के लंबे समय से आलोचक सीनेट बैंकिंग चेयरमैन शेरोड ब्राउन को हराया।

Crypto Industry का क्या कहना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें