BitCoin News: अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर बिटक्वॉइन की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब आज इसने 76 हजार डॉलर का लेवल पार किया है। बिटक्वॉइन के भाव करीब 11 फीसदी उछलकर 76,460.15 डॉलर के भाव पर पहुंच गए। अमेरिका की बात करें तो राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक कमाल हैरिस को मात दी है और दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। अमेरिका में अधिकतम दो बार ही राष्ट्रपति बना जा सकता है।