Davos 2023: आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करने के मामले में भारत के चीन की जगह ले लेने के बारे में सोचना अपरिपक्वता होगी। अभी भारत को लंबा सफर तय करना होगा। हालांकि, आगे चलकर हालात बदल सकते हैं। भारत पहले ही दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। रघुराम राजन ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। बड़े इकोनॉमिस्ट्स जहां 2023 में वैश्विक मंदी की आशंका जाहिर कर रहे हैं, वहीं आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि चीन की इकोनॉमी में किसी भी तरह के सुधार से निश्चित रूप से ग्लोबल ग्रोथ की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।