अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शनिवार को अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले हैं। वह चीन के खिलाफ भी इसी तरह के उपाय पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस से कहा, "हम कई कारणों से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ की घोषणा करेंगे।" इन कारणों में इलीगल इमीग्रेशन, ड्रग्स की तस्करी और घाटे के रूप में कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली भारी सब्सिडी का हवाला दिया।
