जो कनाडा अब तक भारत पर टारगेट किलिंग जैसे गंभीर और बड़े-बड़े आरोप लगा रहा था, जिसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी समर्थकों की पीठ पर बैठकर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं... उन्हें अमेरिका के नवनर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ऑफर दे डाला कि उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। जस्टिन ट्रूडो ने पिछले शुक्रवार को फ्लोरिडा में अमेरिका के नवनर्मित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक डिनर मीटिंग की। इसके बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की तस्करी को न रोकने पर उत्तरी अमेरिकी देश से इंपोर्ट हुए सामाना पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी। Fox News की रिपोर्ट के अनुसार, Mar-a-Lago में करीब तीन घंटे की अघोषित बैठक में खूब हंसी ठिठोली हुई। इस दौरान ट्रंप ने भी अपना मैसेज दिया कि उन्हें अगले साल 20 जनवरी तक इस मुद्दे पर बदलाव की उम्मीद है, यह वही तारीख है, जब वह ओवल ऑफिस में फिर से कार्यभार संभालेंगे।