दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। उनके खिलाफ यह दावा अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने किया है। एसईसी ने इसे लेकर वॉशिंगटन के फेडरल कोर्ट में सिविल मुकदमा दायर किया है। याचिका में बाजार नियामक का कहना है कि मस्क ने ट्विटर (Twitter) में अपनी बढ़ती हिस्सेदारी को लेकर लंबे समय तक छिपाकर इसके शेयरहोल्डर्स से 15 करोड़ डॉलर (₹1297.96 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी की जबकि वह अधिग्रहण की तैयारी कर रहे थे। अमेरिकी बाजार नियामक ने यह मुकदमा ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और मस्क ट्रंप के समर्थक हैं।