Get App

'मुझे ट्विटर से मोहब्बत है, इसकी कीमत कितनी है?', एलॉन मस्क ने 2017 में पूछा था यह सवाल

टेस्ला के बाॉस एलॉन मस्क ने 2017 में ही ट्विटर को खरीदने की अपनी इच्छा का इजहार कर दिया था। पांच साल पुराने उनके एक ट्वीट से इसका पता चलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2022 पर 11:09 AM
'मुझे ट्विटर से मोहब्बत है, इसकी कीमत कितनी है?', एलॉन मस्क ने 2017 में पूछा था यह सवाल
इस डील का ऐलान करने वाले स्टेटमेंट में मस्क ने फ्री स्पीच को 'जीवंत लोकतंत्र का आधार' बताया है।

पिछले महीने के आखिर में एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद से दुनिया की नजरें ट्विटर (Twitter) पर लगी थीं। आखिर, ट्विटर ने यह प्रस्ताव एक्सेप्ट कर लिया। यह डील 44 अरब डॉलर में होने जा रही है। इसके साथ ही ट्विटर के फ्यूचर को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

इस डील को ग्रीन सिग्नल मिलने के बीच एलॉन मस्क का 2017 का एक ट्वीट सामने आया है। बिजनेस इनसाइडर के एडिटर डेव स्मिथ ने सलाह दी है कि मस्क को ट्विटर को खरीद लेना चाहिए। उन्होंने यह ट्वीट मस्क के उस ट्वीट के जवाब में किया था, जिसमें उन्होंने (मस्क) कहा था कि उन्हें ट्विटर से मोहब्बत है। इसके बाद मस्क ने पूछा था, "इसकी कीमत कितनी होगी?"

ट्विटर के इस डील को कनफर्म करने के पहले ही स्मिथ ने मस्क के साथ अपनी बातचीत को देखा था। उस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "यह बातचीत मुझे बार-बार याद आती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें