पिछले महीने के आखिर में एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद से दुनिया की नजरें ट्विटर (Twitter) पर लगी थीं। आखिर, ट्विटर ने यह प्रस्ताव एक्सेप्ट कर लिया। यह डील 44 अरब डॉलर में होने जा रही है। इसके साथ ही ट्विटर के फ्यूचर को लेकर सभी अटकलों पर विराम लग गया है।