Get App

Elon Musk की Twitter के इनवेस्टर्स में सऊदी प्रिंस, डोरसी जैसे दिग्गज शामिल, जानिए कितनी है हिस्सेदारी

Elon Musk : ब्लूमबर्ग बिलेनायर्स इंडेक्स का अनुमान है कि मस्क के अप्रैल के ऑफर के बाद ट्विटर के स्टॉक की वैल्यू 40 फीसदी घट गई है, जो सोशल मीडिया कंपनी से शेयरों में गिरावट पर आधारित है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 10:41 AM
Elon Musk की Twitter के इनवेस्टर्स में सऊदी प्रिंस, डोरसी जैसे दिग्गज शामिल, जानिए कितनी है हिस्सेदारी
Elon Musk ने हाल में बैंक लोन और शेयरहोल्डर्स की मदद से पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर में ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीद लिया है

Elon Musk : एलॉन मस्क ने वाल स्ट्रीट बैंक लोन और शेयरहोल्डर्स की मदद से पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर में ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीद लिया। इस डील में वे शेयरहोल्डर्स शामिल हुए, जिन्होंने नई प्राइवेट कंपनी में हिस्सेदारी लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।

इसका मतलब है कि Twitter के बड़े इनवेस्टर्स में अब नए नाम शामिल हैं। लगभग एक दशक तक पब्लिक कंपनी रहने के बाद पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर डिलिस्ट हो गए थे।

प्रिंस अलवलीद बिन तलाल

Prince Alwaleed bin Talal : रेगुलेटरी फाइलिंग्स से पता चलता है कि सऊदी प्रिंस ने किंगडम होल्डिंग कंपनी (Kingdom Holding Co) के जरिये लगभग 3.5 करोड़ ट्विटर के शेयर ट्रांसफर हुए, जिनकी 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से 1.9 अरब डॉलर कीमत है। इसके साथ ही वह नई पेरेंट कंपनी के दूसरे बड़े इनवेस्टर बन गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें