Elon Musk vs Jack Dorsey: एलॉन मस्क को ब्राजील में जैक डोर्सी से करारी मात मिली है। ब्राजील में X (पूर्व नाम Twitter) ब्लॉक हो गई है और इसका फायदा सीधे ब्लूस्काई (Bluesky) को मिला है। एक्स पर बैन के चलते तीन ही दिन में ब्लूस्काई ने 10 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़े। डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई जैक डोर्सी की कंपनी है जो ट्विटर के को-फाउंडर हैं। X पर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाया है और वीपीएन के जरिए भी इसे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते X के यूजर्स धड़ाधड़ ब्लूस्काई पर शिफ्ट होने लगे।
