दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को क्रिप्टो डॉजकॉइन (DogeCoin) का प्रचार महंगा पड़ गया है। इस क्रिप्टोकरेंसी की एक पिरामिड स्कीम को बढ़ावा देने के चलते उन पर 25.8 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब उनके खिलाफ इस मुकदमे में नए निवेशक भी शामिल हो गए हैं। इस मामले में मस्क की टनल कंस्ट्रक्शन कंपनी द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) समेत पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।