Get App

Elon Musk को भारी पड़ा क्रिप्टोकरेंसी DogeCoin का प्रचार, 26 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (DogeCoin) का प्रचार महंगा पड़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 11:54 AM
Elon Musk को भारी पड़ा क्रिप्टोकरेंसी DogeCoin का प्रचार, 26 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज
आरोपों के मुताबिक मस्क समेत अन्य ने मैनिपुलेशन के चलते दो साल में ही डॉजकॉइन के भाव 36 हजार फीसदी से अधिक उछल गए और फिर यह क्रैश कर गया जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को क्रिप्टो डॉजकॉइन (DogeCoin) का प्रचार महंगा पड़ गया है। इस क्रिप्टोकरेंसी की एक पिरामिड स्कीम को बढ़ावा देने के चलते उन पर 25.8 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज हुआ है। अब उनके खिलाफ इस मुकदमे में नए निवेशक भी शामिल हो गए हैं। इस मामले में मस्क की टनल कंस्ट्रक्शन कंपनी द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) समेत पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला

मस्क समय-समय पर डॉजकॉइन के सपोर्ट में ट्वीट करते रहे हैं जिसके चलते इसके भाव में तेजी आई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक वादियों की संख्या बढ़ने के चलते मंगलवार की रात मस्क के खिलाफ मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में दाखिल शिकायत में बदलाव कर इसे फाइल किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मस्क, उनकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla), मस्क की स्पेस टूरिज्म कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) के साथ-साथ बोरिंग कंपनी और अन्य ने इरादतन डॉजकॉइन की कीमतों को बढ़ाया।

Elon Musk को भारी पड़ा क्रिप्टोकरेंसी DogeCoin का प्रचार, 26 हजार करोड़ डॉलर का मुकदमा दर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें