पूर्वी जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक भीषण कार हादसा हो गया है। , जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए है। ये हादसा एक क्रिसमस बाजार में हुआ। मार्केट के भीड़भाड़ वाले इलाके में कार घुस गई फिर यह खरीदारी कर रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई। इस मामले में स्थानीय जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के एक 50 साल के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था। बता दें कि इसके पहले कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमले में 11 लोग मारे गए, लेकिन बाद में अधिकारियों ने कहा कि अब तक सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है।