Global Population will reach 8 billion today: दुनिया की आबादी (Global Population) 15 नवंबर (मंगलवार) को 8 अरब हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने यह अनुमान जताया है। यूएन इसे मानव विकास (Human Development) में मील के पत्थर के रूप में देख रहा है। उसने कहा है कि इस अप्रत्याशित वृद्धि की वजह इनसान का बढ़ता लाइफ स्पैन है। स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में सुधार, पोषण, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और दवाइयों की उपलब्धता की वजह से अब लोगों की जिंदगी (Life Span) लंबी हो गई है।