क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन से लड़ाई की वैश्विक कोशिशों से जुड़ी बैंक लेंडिंग और इनवेस्टमेंट एक्टिविटीज से गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने किनारा कर लिया है। इस ग्रुप से किसी अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी की लेटेस्ट हाई-प्रोफाइल विदाई है। गोल्डमैन सैक्स का यह कदम कुछ रिपब्लिकन नेताओं के दबाव के बीच आया है, जिन्होंने यह सुझाव दिया था कि नेट-जीरो बैंकिंग अलायंस (NZBA) की सदस्यता एंटी-ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन कर सकती है। गोल्डमैन ने इस ग्रुप से बाहर निकलने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी भविष्य की रणनीति पर जोर दिया और साथ ही इस बढ़ते दबाव को स्वीकार किया, जिसे नियामक संस्थाएं सस्टेनेबिलिटी को अनिवार्य बनाने के लिए लागू कर रही हैं।