जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमले की कोशिश से लोग स्तब्ध हैं। दो साल पहले आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में उनकी हत्या के मकसद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर बहस शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद जानलेवा हमला चौंकाने वाला है। आम तौर पर जापान में इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं।