Get App

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान गिरकर 101 हुआ, पाकिस्तान, नेपाल से भी पीछे

भूख और कुपोषण को मापने वाले इंडेक्स में पिछले वर्ष 107 देश शामिल थे और उनमें भारत का स्थान 94 पर था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2021 पर 8:52 PM
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान गिरकर 101 हुआ, पाकिस्तान, नेपाल से भी पीछे

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान गिरकर 101 हो गया है। इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी भारत पीछे है। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित 18 देशों को इसमें 5 से कम के स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है। पिछले वर्ष इस इंडेक्स में 107 देशों में से भारत का स्थान 94 था।

भूख और कुपोषण को ट्रैक करने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट के अनुसार, भारत का स्कोर गिरकर 27.5 हो गया है।

आयरलैंड की सहायता एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मना के संगठन हंगर हाइल्फ की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख की स्थिति को चिंताजनक बताया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें