Get App

Israel Hamas War: हमास के हमले से तीन दिन पहले मिस्र ने इजराइल को दी थी चेतावनी!

Israel Hamas War: इजराइल के 75 साल के इतिहास में फिलिस्तीनी आतंकवादियों की तरफ से ये अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। इस हमले को रोकने में नाकाम हुई इजराइल इंटेलिजेंस सर्विस अब जांच के दायरे में हैं। न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, मध्य पूर्व संकट के बारे में सांसदों के लिए बुधवार को बंद कमरे में इंटेल ब्रीफिंग हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 8:29 PM
Israel Hamas War: हमास के हमले से तीन दिन पहले मिस्र ने इजराइल को दी थी चेतावनी!
Israel Hamas War: हमास के हमले से तीन दिन पहले ही मिस्र ने इजराइल को दी थी चेतावनी

Israel Hamas War: अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) पैनल के अध्यक्ष ने कहा है कि हमास (Hamas) के घातक सीमा पार हमले से तीन दिन पहले इजरायल (Israel) को मिस्र (Egypt) की तरफ से संभावित हिंसा की चेतावनी दी गई थी। प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख माइकल मैककॉल ने मीडिया को कथित चेतावनी के बारे में बताया। हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इन रिपोर्टों को "बिल्कुल गलत" बताया।

इजराइल के 75 साल के इतिहास में फिलिस्तीनी आतंकवादियों की तरफ से ये अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। इस हमले को रोकने में नाकाम हुई इजराइल इंटेलिजेंस सर्विस अब जांच के दायरे में हैं।

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, मध्य पूर्व संकट के बारे में सांसदों के लिए बुधवार को बंद कमरे में इंटेल ब्रीफिंग हुई। इसके बाद मैककॉल ने संवाददाताओं से कहा, "हम जानते हैं कि मिस्र ने तीन दिन पहले इजरायलियों को चेतावनी दी थी कि इस तरह की घटना हो सकती है।" टेक्सास रिपब्लिकन ने कहा, "मैं ज्यादा सीक्रेट बातों में नहीं जाना चाहता, लेकिन एक चेतावनी दी गई थी।"

मिस्र के एक खुफिया अधिकारी ने इस हफ्ते एसोसिएटेड प्रेस न्यूज एजेंसी को बताया कि काहिरा ने बार-बार इजरायलियों को चेतावनी दी थी कि गाजा से "कुछ बड़ा" करने की योजना बनाई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें