Japan Airlines Fire: जापान एयरलाइंस के एक विमान में मंगलवार को कोस्ट गार्ड प्लेन से टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर भीषण आग लग गई। अधिकारी आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विमान में अचानक आग लगने से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई है। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर जापान एयरलाइंस का एक जहाज आग की लपटों में घिर हुआ है। आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान से आग की लपटें उठती दिख रही हैं।