Get App

कौन हैं Javier Olivan, जो Sheryl Sandberg की जगह बनने जा रहे हैं Meta के नए सीओओ

जेवियर ओलिवन मूल रूप से नॉर्थ स्पेन से हैं और वहीं उनकी शुरुआती एजुकेशन शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने नवारा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2022 पर 2:30 PM
कौन हैं Javier Olivan, जो Sheryl Sandberg की जगह बनने जा रहे हैं Meta के नए सीओओ
जेवियर ओलिवन ने सोशल मीडिया कंपनी के 15 साल के ग्रोथ के दौर में पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया

Javier Olivan : मेटा प्लेटफॉर्म्स में कई अहम भूमिकाएं निभाने के बाद जेवियर ओलिवन कंपनी के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में पद संभालने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी के 15 साल के ग्रोथ के दौर में पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया।

ओलिवन करीब डेढ़ दशक से कंपनी में सीओओ का पद संभाल रही शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) की जगह लेंगे। सैंडबर्ग ने बुधवार को सीओओ के रूप में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। ओलिवन अभी तक कंपनी में कई पदों पर रहे हैं। इससे पहले ओलिवन कंपनी में चीफ डेवलेंपमेंट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे।

ग्रोथ और बढ़ती कॉस्ट से जूझ रही है कंपनी

यह खबर ऐसे समय आई है जब मेटा स्लो ग्रोथ और बढ़ती इनपुट कॉस्ट के साथ काफी संघर्ष कर रही है। साथ ही वह खुद को सोशल मीडिया कंपनी से मेटावर्स के निर्माण पर केंद्रित कंपनी का रूप देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो एक वर्चुअल वर्ल्ड का कलेक्शन होगा। इसमें एक दशक का समय लग सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें