पश्चिमी देशों और चीन में पिछले एक महीने से कट और पॉलिश्ड डायमंड्स की मांग में बेतहाशा गिरावट हुई है। इसके चलते सूरत में करीब 20 हजार लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है लेकिन मनीकंट्रोल इस दावे के सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है। विदेशों में हीरे की मांग कम होने का झटका सूरत में कामगारों को इसलिए लगा क्योंकि दुनिया का 80 फीसदी बिकने वाला हीरा यहीं पॉलिश किया जाता है और कट और पॉलिश्ड डायमंड्स का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है और उसके बाद चीन है। सूरत में हीरे की इंडस्ट्री कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि यहां 4 हजार कटिंग और पॉलिशिंग यूनिट्स में करीब 8 लाख को रोजगार मिलता है।