कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) जब इस महीने की शुरुआत में G-20 समिट के लिए भारत आए थे तो उस दौरान उनके फ्लाइट में कोकीन (Cocaine) था। कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह बयान तब जारी किया जब पूर्व भारतीय राजनयिक दीपक वोहरा ने 51 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो पर कोकीन से भरे फ्लाइट में G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने और दो दिनों तक अपने कमरे में छिपे रहने का आरोप लगाया।
