India-Canada Tensions: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा भारत सरकार पर आरोप लगाए जाने के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत ने कनाडा के आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया है। इस बीच भारत के सख्त रवैये के बाद अब ट्रूडो नरम पड़ गए हैं। ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ करीबी संबंध स्थापित करने को लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक ताकत बढ़ रही है और वह एक अहम भूराजनीतिक भागीदार है। लेकिन वह चाहते हैं कि भारत खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए कनाडा के साथ मिलकर काम करे।
