Get App

Dream Bazaar Mall Video: कराची में उद्घाटन के दिन ही पाकिस्तानियों ने मॉल को लूटा, 'ड्रीम बाजार' में भीड़ ने जमकर की तोड़फोड़

Dream Bazaar Mall Video: पाकिस्तान के कराची में 'ड्रीम बाजार' मॉल के भव्य उद्घाटन समारोह के दिन सैकड़ों लोग जबरन अंदर घुस आए। ओपनिंग डे की वजह से भारी संख्या में लोग वहां डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए पहुंच गए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिर भीड़ ने नए-नवेले मॉल पर ही धावा बोल दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 2:10 PM
Dream Bazaar Mall Video: कराची में उद्घाटन के दिन ही पाकिस्तानियों ने मॉल को लूटा, 'ड्रीम बाजार' में भीड़ ने जमकर की तोड़फोड़
Dream Bazaar Mall Video: गरीबी के कारण पाकिस्‍तान की हालत दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है

Pakistan Dream Bazaar Mall Video: भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में लोगों ने उद्घाटन वाले दिन ही एक मॉल में लूट कर डाली। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर मॉल ने खरीदी में भारी छूट का ऐलान किया था। भारी डिस्काउंट के चलते मॉल के बाहर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए थे। इस दौरान कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के कारण मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट शुरु कर दी।

कराची (Karachi) के गुलिस्तान -ए-जौहर में खुले इस नए मॉल का नाम 'ड्रीम बाजार (Dream Bazaar)' है। कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं देखते ही देखते मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट करनी शुरु कर दी।

भीड़ ने मॉल में न सिर्फ तोड़-फोड़ की बल्कि सामान को भी उठाकर अपने साल ले गई। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है जहां पर लोग मॉल से समान निकाल कर ले जा रहे हैं। मॉल के कर्मचारी असहाय होकर लोगों को समान ले जाते हुए सिर्फ देख रहे हैं।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल Ary News के अनुसार, मॉल के खुलने के तुरंत बाद ही उत्सुक खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैकड़ों लोगों को गुलिस्तान-ए-जौहर में नए खुले मॉल में घुसते, दुकानों में तोड़फोड़ और दुकानों में लूटपाट करते हुए दिखाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें