Pakistan Dream Bazaar Mall Video: भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में लोगों ने उद्घाटन वाले दिन ही एक मॉल में लूट कर डाली। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर मॉल ने खरीदी में भारी छूट का ऐलान किया था। भारी डिस्काउंट के चलते मॉल के बाहर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए थे। इस दौरान कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के कारण मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट शुरु कर दी।