Get App

किंग बनने से पहले ही Charles ने खड़ा कर लिया 1 अरब डॉलर का एम्पायर, जानिए Queen Elizabeth से कितने ज्यादा हैं अमीर

किंग चार्ल्स अपने वेल्थ मैनेजर खुद हैं और अपनी मां Queen Elizabeth से विरासत में कुछ भी हासिल करने से पहले ही अपना एम्पायर खड़ा कर लिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 9:36 AM
किंग बनने से पहले ही Charles ने खड़ा कर लिया 1 अरब डॉलर का एम्पायर, जानिए Queen Elizabeth से कितने ज्यादा हैं अमीर
बीते दशक के दौरान चार्ल्स द्वारा नियुक्त प्रोफेशनल मैनेजर्स की एक टीम ने उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू और प्रॉफिट लगभग 50 फीसदी बढ़ा दिया है

King Charles private portfolio : किंग चार्ल्स 3 औपचारिक रूप से शनिवार को ब्रिटेन के किंग बन गए। उन्हें अपनी मां Queen Elizabeth II की वेल्थ विरासत में मिलने पर विरासत कर यानी इनहेरिटैंस टैक्स के रूप में कुछ भी नहीं देना पड़ा है। चार्ल्स को ब्रिटिश रॉयल फैमिली बिजनेस में सबसे बड़े मनीमेकर्स में से एक माना जाता है।

खड़ा किया 1 अरब डॉलर से ज्यादा का एम्पायर

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने वेल्थ मैनेजर खुद हैं और अपनी मां Queen Elizabeth से विरासत में कुछ भी हासिल करने से पहले ही अपना एम्पायर खड़ा कर लिया था। रिपोर्ट में बताया गया, चार्ल्स ने आधी सेंचुरी यानी 50 साल में एक अरब डॉलर का पोर्टफोलियो तैयार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें