Layoff News: छंटनी की मार नए साल में भी जारी है। एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) की ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है। ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेव लिंप (Dave Limp) ने ऐलान किया है कि कंपनी के 10 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की जाएगी। यह फैसला लागत कम करने और रॉकेट की लॉन्चिंग में तेजी के लाने के लिए किया गया है। कंपनी के इस फैसले से करीब 1400 एंप्लॉयीज को झटका लगेगा। इसका वर्कफोर्स करीब 14 हजार एंप्लॉयीज का है। इसमें से अधिकतर एंप्लॉयीज अमेरिका के फ्लोरिडा, टेक्सास और वाशिंगटन में हैं।