NASA: हमारा ब्रह्मांड इतना बड़ा है कि अभी वैज्ञानिक इसे पूरी तरह खोज भी नहीं पाए हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर भी काफी खोज कर ली है। वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के एक ग्रह की खोज की है। गृह का नाम WASP-18b है। इसकी खोज 2009 में की गई थी। ये पृथ्वी से 400 प्रकाश वर्ष दूर है। एस्ट्रोनॉमर्स को इसके वातावरण में भाप और गैस मिली है। 2009 में इसे ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS), हब्बल और स्पिट्जर टेलिस्कोप की मदद से खोजा गया था। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने यहां पानी की खोज की है।