अमेरिका की सरकारी एजेंसियों में 9,500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलॉन मस्क द्वारा अमेरिकी नौकरशाही में कटौती के अभियान के तहत हुआ है। रॉयटर्स के मुताबिक, जिन लोगों की नौकरी गई है, वे फेडरल जमीनों को मैनेज करने से लेकर मिलिट्री के पुराने सिपाहियों की देखभाल तक सब कुछ संभालते थे।
