बुधवार को नेपाल की राजधानी में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहे एक घरेलू सौर्य एयरलाइन का विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। गनीमत ये रही कि विमान के पायलट एमआर शाक्य को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि टैक ऑफ करते ही विमान के एक विंग का हिस्सा जमीन से टकरा गया और एयरक्राफ्ट पलट कर घाई में जा गिरा।