Get App

Nepal Plane Crash Video: पहले हवा में कागज की तरह लहराया, फिर जमीन से टकरा कर बन गया आग गोला, नेपाल विमान हादसे से पहले हुआ कुछ ऐसा

Nepal Plane Crash Video हादसे के बाद घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो भयानक मंजर दिख रहा है कि कैसे विमान पहले हवा से जमीन की तरफ आता है और फिर धरती से टकराने के बाद आग के एक गोले में तब्दील हो जाता है। CCTV फुटेज में ठीक वही पल दिखाई दे रहा है, जब सुबह 11 बजे के आसपास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया और उसमें से धुआं उठने लगा।

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 3:59 PM
Nepal Plane Crash Video: पहले हवा में कागज की तरह लहराया, फिर जमीन से टकरा कर बन गया आग गोला, नेपाल विमान हादसे से पहले हुआ कुछ ऐसा
Nepal Plane Crash Video: नेपाल विमान हादसे से पहले के वीडियो आए सामने

बुधवार को नेपाल की राजधानी में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहे एक घरेलू सौर्य एयरलाइन का विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। गनीमत ये रही कि विमान के पायलट एमआर शाक्य को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि टैक ऑफ करते ही विमान के एक विंग का हिस्सा जमीन से टकरा गया और एयरक्राफ्ट पलट कर घाई में जा गिरा।

नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) के बाद घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो भयानक मंजर दिख रहा है कि कैसे विमान पहले हवा से जमीन की तरफ आता है और फिर धरती से टकराने के बाद आग के एक गोले में तब्दील हो जाता है। CCTV फुटेज में ठीक वही पल दिखाई दे रहा है, जब सुबह 11 बजे के आसपास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया और उसमें से धुआं उठने लगा।

इसके अलावा स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दुर्घटना वाली जगह से से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पीड़ितों को बचाने में जुटी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें