नए साल के दिन न्यू ऑरलियन्स में भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ाने वाले अमेरिका के पूर्व सैनिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित था। FBI का ये भी मानना है कि हमलावर ने अपने परिवार को भी मारने की भी प्लानिंग की थी। यह वीडियो हमले से कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। CNN के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में अंधेरे होने की वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था।