Get App

New Orleans Attack: शम्सुद्दीन ने अपने ही परिवार को मारने की बनाई थी योजना, हमले से पहले बनाया था एक वीडियो, ISIS से मिली प्रेरणा

New Orleans Attack: FBI ने एक बयान में कहा कि इस शख्स ने किराये पर ये पिकअप ट्रक लिया था, जिसके ट्रेलर हिच पर ISIS का झंडा भी लगा हुआ पाया गया, जिससे आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संबंधों की जांच शुरू हो गई। संदिग्ध की पहचान टेक्सास के अमेरिकी नागरिक 42 साल के शम्सुद्दीन-जब्बार के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गोली मार दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 2:03 PM
New Orleans Attack: शम्सुद्दीन ने अपने ही परिवार को मारने की बनाई थी योजना, हमले से पहले बनाया था एक वीडियो, ISIS से मिली प्रेरणा
New Orleans Attack: FBI का ये भी मानना है कि हमलावर ने अपने परिवार को भी मारने की भी प्लानिंग की थी

नए साल के दिन न्यू ऑरलियन्स में भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ाने वाले अमेरिका के पूर्व सैनिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित था। FBI का ये भी मानना है कि हमलावर ने अपने परिवार को भी मारने की भी प्लानिंग की थी। यह वीडियो हमले से कुछ घंटे पहले पोस्ट किया गया था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। CNN के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में अंधेरे होने की वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था।

इस वीडियो में उसने अपने तलाक के बारे में भी बात की। उसने अपने पूरे परिवार को मारने के इरादे से उन्हें "जश्न" के लिए इकट्ठा करने की योजना बनाई। बाद में उसने अपनी योजना बदल दी और कहा कि वह ISIS में शामिल हो गया है।

किराये पर लिया था पिकअप ट्रक

FBI ने एक बयान में कहा कि इस शख्स ने किराये पर ये पिकअप ट्रक लिया था, जिसके ट्रेलर हिच पर ISIS का झंडा भी लगा हुआ पाया गया, जिससे आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संबंधों की जांच शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें