Nvidia vs Apple: दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया ने एक बार आईफोन (iPhone) कंपनी एपल की गद्दी के खतरा कर दिया है। एपल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है लेकिन 14 अक्टूबर को एनवीडिया के शेयरों के तेजी ने इसकी हालत खराब दी। एनवीडिया के शेयर 14 अक्टूबर को नास्डाक पर 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 138.07 डॉलर पर बंद हुए लेकिन इंट्रा-डे में यह 138.57 डॉलर के भाव तक पहुंचा था जो इसके रिकॉर्ड इंट्रा-डे हाई 140.76 डॉलर से कुछ ही दूर है। एपल के शेयर 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 231.30 डॉलर के भाव पर बंद हुए और इसका रिकॉर्ड हाई 237.23 डॉलर है। एनवीडिया का मार्केट कैप 3.386 लाख करोड़ डॉलर है जबकि एपल का मार्केट कैप 3.516 लाख करोड़ डॉलर है। तीसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट है जिसका मार्केट कैप 3.115 लाख करोड़ डॉलर है।