कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। यह एक ऐसी महामारी है जो पिछले दो सालों से खत्म होने का नाम नहीं रही है। इस महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन बनाने का काम शुरू किया गया। लेकिन जिस तेजी से वैक्सीन बनाई गई, उसी तेजी से कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट भी पैदा होने लगे। लिहाजा इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन और बूस्टर डोज का सहारा लिया जाने लगा। इस समय दुनिया भर में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खिलाफ कौन सी वैक्सीन कारगर है।