Get App

Pakistan News: अमेरिका, UK और कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को फ्री ऑनलाइन वीजा देगा पाकिस्तान, जानें क्या है Pak का मकसद

Pakistan News: उत्तरी अमेरिका में एक प्रमुख पंजाबी एसोसिएशन के नेता ने शनिवार (2 नवंबर) को पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय के तीर्थयात्रियों को 30 मिनट के भीतर फ्री ऑनलाइन वीजा देने का निर्णय लिया गया है

Akhileshअपडेटेड Nov 02, 2024 पर 5:14 PM
Pakistan News: अमेरिका, UK और कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को फ्री ऑनलाइन वीजा देगा पाकिस्तान, जानें क्या है Pak का मकसद
Pakistan News: पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर फ्री ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा

Pakistan News: पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर फ्री ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा। नकवी की यह टिप्पणी गुरुवार (2 नवंबर) को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गृह मंत्री नकवी ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान बना दिया है। पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वह बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के भीतर अपना वीजा प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी मिलेगी। मंत्री ने कहा कि सिख समुदाय को और अधिक सुविधाएं प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की है कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

नकवी ने युवा पीढ़ी को आकर्षित करने पर विशेष जोर देते हुए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की संख्या सालाना एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की इच्छा व्यक्त की। नकवी ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान सरकार ने 124 देशों के नागरिकों के लिए फ्री वीजा की सुविधा शुरू की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें