पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं। इमरान के आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती कर दी है। पीटीआइ (PTI) के कई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा ह कि कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
