पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Interim PM) के पद के लिए सत्तारूढ़ ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी’ (PML-N) वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) के नाम का प्रस्ताव रखने पर विचार कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह बात कही गई। ‘The Express Tribune’ ने कहा कि डार का नाम ऐसे समय चर्चा में आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव अधिनियम 2017 में बदलाव करने पर विचार विमर्श किया, ताकि आगामी कार्यवाहक व्यवस्था को इसके संवैधानिक जनादेश से परे निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया जा सके।