पाकिस्तान में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और राजधानी में लॉकडाउन लगा दिया है। इस्लामाबाद की ओर आने वाले सभी रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी है और बैरिकेड लगा दिए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़े-बड़े कार्गो कंटेनर भी तैयार हैं। हालांकि, PTI और इमरान के समर्थक भी कुछ कम नहीं हैं, इस बार वे भी पूरी तैयार के साथ आगे बढ़ रहे हैं।