Get App

PTI Protest: अजब पाकिस्तान का गजब प्रदर्शन! टीयर गैस से बचने के लिए बड़े-बड़े पंखे लेकर आ रहे इमरान के समर्थक

PTI Islamabad March: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आंदोलन को विफल करने के लिए उठाए जाने वाले कड़े उपायों से निजात पाने के लिए एक नया तरीका अपना लिया है। PTI की खैबर पख्तूनख्वा ब्रांच के नेता पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 4:35 PM
PTI Protest: अजब पाकिस्तान का गजब प्रदर्शन! टीयर गैस से बचने के लिए बड़े-बड़े पंखे लेकर आ रहे इमरान के समर्थक
PTI Protest: अजब पाकिस्तान का गजब प्रदर्शन! टीयर गैस से बचने के लिए बड़े-बड़े पंखे लेकर आ रहे इमरान के समर्थक

पाकिस्तान में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और राजधानी में लॉकडाउन लगा दिया है। इस्लामाबाद की ओर आने वाले सभी रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी है और बैरिकेड लगा दिए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़े-बड़े कार्गो कंटेनर भी तैयार हैं। हालांकि, PTI और इमरान के समर्थक भी कुछ कम नहीं हैं, इस बार वे भी पूरी तैयार के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Dawn के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आंदोलन को विफल करने के लिए उठाए जाने वाले कड़े उपायों से निजात पाने के लिए एक नया तरीका अपना लिया है। PTI की खैबर पख्तूनख्वा ब्रांच के नेता पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं।

खास प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए पंखे

ये बडे़-बड़े पंखे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों की ओर से फायर किए जाने वाली टीयर गैस से बचाने के लिए हैं। ट्रक पर लादे गए बड़े पंखों का इस्तेमाल शायद पाकिस्तान में किसी राजनीतिक मार्च में पहली बार किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें