पाकिस्तान के बोलन जिले में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर गोलीबारी करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया है। इस हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। उसे एक बयान जारी कर कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद पाकिस्तानी सेना की जमीनी कार्रवाई को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। भीषण झड़पों के बाद पाकिस्तानी थल सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तानी हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की बमबारी अभी भी जारी है।