PM Modi Visit Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुके हैं। कीव में लगभग सात घंटे रुकने के दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ मुलाकात और वार्ता करेंगे। यह उम्मीद है कि बातचीत मुख्य रूप से यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष को हल करने के तरीके तलाशने पर केंद्रित होगी। भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की अबतक निंदा नहीं की है। वह वार्ता और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान की अपील करता रहा है। पिछले महीने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी शिखर वार्ता में पीएम मोदी ने कहा था कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शांति वार्ता बम और गोलियों के बीच सफल नहीं होती है।
