ऋषि सुनक (Rishi Sunak) अगर प्रधानमंत्री बने तो चीन को लेकर ब्रिटेन के रुख में बड़ा बदलाव आएगा। इसका वादा खुद सुनक ने किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर वह पीएम (new British PM) बनते हैं तो चीन को लेकर सख्त नीति (Britain-china relations) अपनाएंगे। उन्होंने चीन को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।