Get App

Rishi Sunak: भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 'भगवत गीता' से है खास लगाव, 'कृष्ण भक्त' ऋषि सुनक के बारे में जानें बड़ी बातें

Rishi Sunak को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। 42 वर्षीय ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2022 पर 10:38 AM
Rishi Sunak: भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 'भगवत गीता' से है खास लगाव, 'कृष्ण भक्त' ऋषि सुनक के बारे में जानें बड़ी बातें
ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं और वह बहुत बड़े कृष्ण भक्त हैं

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती द्वारा की गई कुछ "गलतियों" को दुरुस्त करने के लिए चुना गया है।

सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। 42 वर्षीय ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। पेशे से बैंकर रहे सुनक ने किंग से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने नई सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े। उनके पिता एक फैमिली डॉक्टर और उनकी मां एक फार्मासिस्ट थीं। ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। इस लिहाज से उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं। ऋषि तीन बहन-भाई में सबसे बड़े हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें