ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की आखिरकार छुट्टी हो गई है। बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, तब तक वह पीएम पद पर बने रहेंगे। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, मैं नए नेता के आने तक काम जारी रखूंगा।