Get App

'PM मोदी का इंतजार...': रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने NSA अजीत डोभाल से की मुलाकात, यूक्रेन युद्ध पर हुई बातचीत

NSA Ajit Doval Visit Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कजान में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस साल जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी

Akhileshअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:30 PM
'PM मोदी का इंतजार...': रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने NSA अजीत डोभाल से की मुलाकात, यूक्रेन युद्ध पर हुई बातचीत
NSA Ajit Doval Visit Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने NSA अजीत डोभाल से गुरुवार (12 सितंबर) को मुलाकात की

NSA Ajit Doval Visit Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार (12 सितंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की। यह मुलाकात ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के एक सम्मेलन से अलग गुरुवार शाम को हुई। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के अंत में कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit in Kazan) में भाग लेने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।

रूसी सरकारी मीडिया आउटलेट Sputnik और TASS की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान पीएम मोदी के साथ बातचीत की अपनी इच्छा व्यक्त की। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने डोभाल से कहा, "मैं कजान में पीएम मोदी का इंतजार कर रहा हूं। मैं 22 अक्टूबर को उनके साथ द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखता हूं।"

विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। डोभाल ब्रिक्स (BRICS) और ब्रिक्स प्लस (BRICS Plus) उच्च-स्तरीय सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में हैं, जो 10-12 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के दौरान यूक्रेन में युद्ध और शांति प्रयासों पर चर्चा की भी उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "एनएसए डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। रूस में उनके अन्य कार्यक्रम भी हैं।" रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि चीन, भारत और ब्राजील यूक्रेन पर संभावित शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें