NSA Ajit Doval Visit Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार (12 सितंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की। यह मुलाकात ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के एक सम्मेलन से अलग गुरुवार शाम को हुई। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के अंत में कजान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit in Kazan) में भाग लेने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।
