Sam Bankman Fried : FTX के पतन के केंद्र में रहे क्रिप्टो के चर्चित बॉस सैम बैंकमैन-फ्राइड ने कहा कि उनके बैंक खाते में लगभग 1,00,000 डॉलर बचे हैं। सोमवार की रात को Axios को दिए एक इंटरव्यू में Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज (crypto exchange) एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया। एफटीएक्स ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में बैंकरप्सी (bankruptcy) के लिए आवेदन किया है।