Get App

Sam Bankman Fried के खाते में हैं सिर्फ 1 लाख डॉलर, कभी 26 अरब डॉलर के थे मालिक

Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 10:43 AM
Sam Bankman Fried के खाते में हैं सिर्फ 1 लाख डॉलर, कभी 26 अरब डॉलर के थे मालिक
एक समय एफटीएक्स के फाउंडर Sam Bankman Fried की पर्सनल वेल्थ 26.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी

Sam Bankman Fried : FTX के पतन के केंद्र में रहे क्रिप्टो के चर्चित बॉस सैम बैंकमैन-फ्राइड ने कहा कि उनके बैंक खाते में लगभग 1,00,000 डॉलर बचे हैं। सोमवार की रात को Axios को दिए एक इंटरव्यू में Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज (crypto exchange) एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया। एफटीएक्स ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में बैंकरप्सी (bankruptcy) के लिए आवेदन किया है।

खाते में हैं कितने रुपये

अपनी वित्तीय स्थिति बारे में पूछने पर 30 वर्षीय Sam Bankman-Fried ने कहा, “क्या मुझे निगेटिव नंबर बताने की अनुमति है?” उन्होंने साफ किया, “मेरा मतलब है कि मुझे नहीं मालूम। मैंने पिछली बार जब अपना बैंक अकाउंट चेक किया था तो उसमें 1,00,000 डॉलर थे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें