Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का निधन (Death) हो गई है। जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK WORLD NEWS ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत की पुष्टि हो गई है। शिंजो आबे को क्योटो के पास नारा शहर (City of Nara) में शुक्रवार को एक भाषण के दौरान गोली मार दी गई थी।