Get App

UK Violence: ब्रिटेन में मस्जिद के बाहर भीड़ की पुलिस के साथ हिंसक झड़प, 3 बच्चों की हत्या के बाद बवाल

Southport stabbing: पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मस्जिद पर ईंटे फेंकी, कारों और व्हीली बिन्स में आग लगा दी और एक स्थानीय सुविधा स्टोर को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम में से कम से कम 22 पुलिस अधिकारी घायल हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 12:28 PM
UK Violence: ब्रिटेन में मस्जिद के बाहर भीड़ की पुलिस के साथ हिंसक झड़प, 3 बच्चों की हत्या के बाद बवाल
Southport stabbing: झड़प के बाद 11 पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Southport stabbing: उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के साउथपॉर्ट में एक मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई। यहीं पर 3 बच्चों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे 'इंग्लिश डिफेंस लीग' का हाथ होने की संभावना है। 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 29 जुलाई को हुए भयानक चाकू हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कथित हमलावर की पहचान के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिससे तनाव और बढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मस्जिद पर ईंटे फेंकी, कारों और व्हीली बिन्स में आग लगा दी और एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम में से कम से कम 22 पुलिस अधिकारी घायल हुए और झड़प के बाद 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह मस्जिद उस जगह के पास स्थित है, जहां पिछले दिन तीन लड़कियों की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया से जुड़े एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हिंसा को रोकने के प्रयास में वाहनों में आग लगी हुई और दंगा पुलिस को ढालों के साथ दिखाया गया है।

'इंग्लिश डिफेंस लीग' से संबद्ध होने का दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें