Southport stabbing: उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के साउथपॉर्ट में एक मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई। यहीं पर 3 बच्चों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे 'इंग्लिश डिफेंस लीग' का हाथ होने की संभावना है। 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 29 जुलाई को हुए भयानक चाकू हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कथित हमलावर की पहचान के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिससे तनाव और बढ़ गया।