टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने 2021 में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें, तालिबान (Taliban) के शीर्ष नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) की नाम भी है। बरादर, जो अफगानिस्तान (Afghanistan) की नई सरकार के कार्यवाहक उप-प्रधान मंत्री हैं और दोहा डील में भी उन्होंने सबसे अहल रोल अदा किया था। शांति समझौते के दौरान अमेरिका के साथ बातचीत में मुल्ला बरादर ने ही तालिबान का नेतृत्व किया।